Visitors have accessed this post 244 times.

सासनी : गांव रूदायन में बूढे महादेव मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा कोरोना वायरस का नाश करने हेतु हवन यज्ञकर देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की। जिसमें आचार्य द्वारा वेदमंत्रों के साथ ग्रामीणों ने आहूतियां दी।
शुक्रवार को गांव रूदायन में भगवान श्रीगणेश, माता पार्वती, भगवान शिव, श्री कार्तिकेय एवं नंदी महाराज के साथ श्री हनुमान जी महाराज की देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की। जिसमें आचार्य मनोज शास्त्री द्वारा विधिवत वेदमंत्रोंच्चरण के पूजा अर्चना की तथा हवन यज्ञ कर कोरोना वायरस को नष्ट करने हेतु आहूतियां दी। सर्व प्रथम सभी प्रतिमाओं का दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक, तथा पंचामृत से अभिषेक कराया गया। उसके बाद पूरे गांव में प्रतिमाओं के साथ प्रसाद वितरित करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई। शाम को हवन यज्ञ के साथ सभी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान जरसना रोड स्थित श्री हनुमान जी श्री शनिदेव मंदिर महंत श्री राजूगिरी महाराज अजयवीर सिंह फौजी, श्रमीती गुड्डी देवी, हरेन्द्र सिंह, कु. अर्चना सिंह, श्यौदान सिंह, ओमवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, हरी सिंह, राजेश शर्मा, ईश्वरी प्रसाद शर्मा, शिवशंकर शर्मा, राजकुमार सिंह, जगदीश सिंह, अमित शर्मा, अनिल उपाध्याय (भोला भईया) गोविंद प्रसाद शर्मा, सुनील शर्मा, दुष्यंत शर्मा, विकास शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, सुनील शर्मा, सरोज देवी, श्रीमती लज्जा देवी, श्रीमती विमलेश देवी आदि दर्जनों भक्त मौजूद थे।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी पढ़े : इस गर्मी भरे मौसम में कैसे रखें अपनी त्वचा का ध्यान

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE