Visitors have accessed this post 478 times.

एटा : जनपद मुख्यालय तक नगवाई पंचायत चुनाव के युवा प्रत्याशी अमित यादव जौनी का हल्ला बोल
सनद रहे कि छह माह पूर्व अमित यादव जौनी ने अपने पैतृक गांव
नगवाई गांव में 20 साल से बाईपास रोड पर दलदल युक्त था कीचड़ जमा हुआ था। लोगों की मुख्य समस्या को देखते हुए अमित यादव जौनी ने खत्म कराया तभी से अमित यादव जौनी की गांव गांव में बच्चा बच्चा बोलने लगा अबकी बार जौनी भईया तभी चुनाव इलैक्शन की फाइट में आ गयें अमित यादव, गांव की 25 केवी के फुके पड़े ट्रांसफार्मरों को बदल वाया गांव की बिजली व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कराई तभी से सब के दिल में अमित यादव जॉनी भैया छा गए औ और आए दिन हर किसी के सुख दुख में अमित यादव खड़े रहे अमित ने गांव नगवाई में ना तो किसी से भेदभाव माना ना जातीवाद माना ना खानदान बाद माना पीएम मोदी की तर्ज पर चुनाव लड़े अमित यादव जौनी, उन्हे हर किसी का वोट मिला अमित कहतें हैं। कि इसी का फल है। कि आज परिणाम मेरे साथ मेरे गांव के लोगों ने मुझें खुलकर वोट दिया मुझे 538 वोट मिलें मै आभारी रहूँगा अपने गांव का और सभी लोगों की सेवा कर्ता रहूँगा। भले ही चुनाव में थोडे अंतर से हार हुई। अमित यादव जौनी अपनों की बीच पहुंच कर सबसे मुलाकात कर रहें हैं। गांव घर घर पहुंचकर सबसे कर रहें मुलाकात जौनी की चहुओर हो रहीं क्षेत्र तारीख कहाँ समाज सेवा के लिए युवा अमित यादव जैसा होना चाहिए, बेरनी के पवन गुप्ता ने कहाँ जौनी भईया जैसा भैया सबको मिलना चाहिए दिलदार और धुआंधार।

रिपोर्ट : मोहित शर्मा

यह भी पढ़े : घर बैठे बनाएं हेल्दी और टेस्टी बटर स्कॉच आइसक्रीम बड़ी ही आसानी से

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE