Visitors have accessed this post 335 times.

एटा कस्बा निधौली कला में कोरोना महामारी के चलते हुए भी दुकानदारों एवं ग्राहकों में कोई भी कॉरोना महामारी का डर नहीं है शासन और प्रशासन के बार-बार अपील किए जाने पर भी आम आदमी बिल्कुल सतर्कता से काम नहीं ले रहा है कोरोना काल में सभी दुकानों को बंद किए जाने की भी अपील की गई है फिर भी व्यापारी नहीं मानने को तैयार हैं सरकार बार-बार अपील कर रही है 2 गज दूरी मास्क है जरूरी फिर भी कुछ लोग मास्क लगाने को तैयार ही नहीं है दुकानों के सामने भीड़ लगा लगा कर खड़े हो जाते हैं सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा रहे हैं धज्जियां कोरोना काल मै केवल मेडिकल और डॉक्टरों व सब्जी की दुकानों को ही खोलने की अनुमती दी गई है उसी के बाद पुलिस प्रशासन भी कड़ाई से कार्य कर रहा है पूरा पुलिस प्रशासन पूरे निधौली कलां कस्बा में अलर्ट दिखा और दुकानों को बंद भी कराया।

रिपोर्ट : मोहित शर्मा

यह भी पढ़े : जाने अक्षय के डेब्यू के वक्त कितनी साल की थी यह एक्ट्रेस

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE