Visitors have accessed this post 368 times.

सासनी : जहां कोरोना वायरस ने फिर से अपने पांव पसार लिए हैं वहीं लोगो को इस वायरस का कोई भय नहीं है। लोग सरकार द्वारा जारी लाॅक डाउन गाइड लाइंस का पालन नहीं कर रहे है।
बाजार में दुकानदार अपनी दुकानों रात तक खोले बैठे रहते है। इसके अलावा बाजार का खुलने का समय सुबह छह बजे से ग्यारह बजे तक हैं इसे बाद भी दुकानदार सब्जी तथा जरूरत के सामान को बेचने के लिए देर शाम तक बैठे रहते है। बाजार मे शोसल डिस्टेंस या फेसमास्क तथा सेनेटाइज जैसी कोई बात दिखाई नहीं देती। दूसरी ओर सुबह से शाम तक आॅटो भी सवारियों को भरकर हाथरस से सासनी के लिए फर्राटे भरते है। आॅटो संचालक करीब पांच से आठ सवारी तक लेकर चलते हैं जिससे सोशल डिस्टेंस की बात ही खत्म हो जाती है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति का पाॅजिटिव व्यक्ति से टकराव हो जाए तो हजारों जिंदगियां खतरे में पड सकती है। इन सबके लिए जहां लोग स्वयं जिम्मेदार हैं वहीं लोग कोरोना वायरस बीमारी से अनभिज्ञ भीड बढाने के लिए बाजारों में घूम रहे है। इन्हें रोकने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे है। सभ्रांत लोगो का मानना है। कि प्रशसासनिक अफसर यदि कोई ठोस कदम उठाये तब ही सरकारी गाइड लाइन्स का पालन हो सकेगा।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी पढ़े : कैसे साइंटिस्ट और इंजीनियर ने समुद्र में पवन चक्कीया लगा खड़ी करी और उन से बिजली उत्पन्न की

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE