Visitors have accessed this post 450 times.

हाथरस : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज हाथरस जिला कांग्रेस कार्यालय परसट्टा बाजार पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री की बर्खास्तगी एवं जब तक वैक्सीन नहीं तब तक परीक्षा नहीं की मांग को लेकर एक दिवसीय है डिजिटल धरना प्रदर्शन का आयोजन जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की अध्यक्षता में हुआ । धरने का संचालन शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने किया जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश सरकार का बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री भाई को फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी दिलाते हैं 1621 मौतों को 3 का आंकड़ा बताने वाले बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए बिना वैक्सीनेशन के परीक्षाएं निरस्त करनी चाहिए । जिला उपाध्यक्ष बीना गुप्ता एडवोकेट एवं सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा वर्तमान सरकार बच्चों की जान और जीवन से खेल रही है क्योंकि सरकार का बिना वैक्सीनेशन परीक्षा का फैसला यही प्रमाण करता है । जिला उपाध्यक्ष जैनुद्दीन जैन एडवोकेट एवं नावेद खान ने कहा कि वर्तमान सरकार जन विरोधी सरकार है सरकार जनहित की ना होकर केवल स्वार्थ ही सरकार है राधेश्याम अग्निहोत्री एवं दिनेश कुमार यादव ने कहा कि आज यदि कोरोना की दूसरी लहर आई है तो उसकी दोषी सरकार है और वर्तमान तंत्र है सेवादल के प्रदेश सचिव शाकिर कुरैशी एवं कमल कांत दीक्षित ने कहा कि आज हर जनमानस दुखी है जो सरकार ईमानदारी का ढोंग करती थी वही सबसे ज्यादा भ्रष्ट है यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मथुरा प्रसाद एवं एससीएसटी विभाग के जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह ने कहा देश की जनता कभी सरकार को माफ नहीं करेगी । वर्तमान सरकार के क्रियाकलाप भविष्य में काले अक्षरों से लिखे जाएंगे जिला सचिव रतन सिंह दिवाकर एवं रोशन लाल वर्मा ने कड़े शब्दों में सरकार की नीतियों की निंदा करते हुए बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की हसायन ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार चौहान एवं सासनी ब्लॉक अध्यक्ष धीरेश दीक्षित ने कहा आज किसान बहुत परेशान है किसान वर्तमान सरकार की नीतियों से त्रस्त है और आने वाले समय में इसका जवाब देगा । धरना प्रदर्शन में सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव जगत रावत ,पवन पंडित, सोशल मीडिया का जिला अध्यक्ष शैलेंद्र उपाध्याय ,महिला जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, कुर्बान अली शहजादा ,अजय गौड़ ,मुबीन खान ,कपिल कुशवाहा ,संदीप कश्यप, सत्यप्रकाश रंगीला, अभिषेक रंगीला, राशिद कुरैशी, अभीमेष गुप्ता ,विनोद कुमार, रंगीला चौधरी ,उदल सिंह चौधरी, लाखन सिंह ,आदि मौजूद रहे

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE