Visitors have accessed this post 404 times.

सिकन्द्राराऊ : पुलिस अधीक्षक हाथऱस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुये धोखाधड़ी करके माल को बेचने की नीयत से माल गायब करने वाले ट्रक ड्राईवर सहित दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्ज़े से पुलिस ने 26 टन सरिया व एक ट्रक बरामद हुआ है । बरामद माल की कुल कीमत करीब 35 लाख रुपये है । दिनांक 14.06.21 को विनोद कुमार पुत्र स्वर्ग तरसेमलाल निवासी सुभाष नगर मन्डी गोविन्दपुर थाना गोविन्दगढ जिला फतेहगढ द्वारा थाना सिकन्दरा राऊ पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि मेरे ट्रक को चालक रामू सिंह पुत्र रामसुमरन पाल निवासी गजा खेडा थाना हैथरगढ बाराबंकी द्वारा ट्रक पर लदी लगभग 26 टन सरिया (लोहा) मय ट्रक सहित लेकर गायब हो गया है । जिसकी शिकायत विनोद कुमार ने थाना सिकन्द्राराऊ में की थी । शिकायत के बाद पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया था । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के नाम रामू सिंह पुत्र राम सुमिरन पाल निवासी गजा खेडा थाना हैथरगढ जनपद बाराबंकी । तथा दूसरे का नाम इमरान पुत्र मुस्ताक नि0 जवार थाना इगलाश अलीगढ हाल पता अजय नगर कालोनी थाना हाईवे मथुरा है । इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा कोतवाली सिकन्दरारा,उपनि0 राकेश चन्द्र , हेडकोस्टेबल ,प्रेमनाथ ,का0 नरेश कुमार रहे

इनपुट :- व्यूरो रिपोर्ट

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE