Visitors have accessed this post 522 times.

अमेठी :  मंच से केशव प्रसाद मौर्य की स्पीच वह बयान।

आप लोग इस बार अमेठी के चारों सीटों को बीजेपी के झोली में दे।

केशव प्रसाद मौर्य ने मंच पर मौजूद सभी लोगों का किया स्वागत व अभिनंदन।

2014 से 2022 चुनाव तक मै अमेठी में आता रहा, यहां आप लोगों ने दीदी जी को आप लोगों ने जिताकर दिल्ली भेजा जिसके लिए आपको धन्यवाद।

हमको दुख है 2017 के विधानसभा चुनाव में हम अमेठी की एक सीट (गौरीगंज) हार गए थे,आप लोगों इस बार गौरीगंज की भी सीट जीतेगें ।

बसपा,सपा, कांग्रेस एक पार्टी है,जो मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनना देना चाहती है।

सपा बसपा और कांग्रेस को अलग मत समझना सब एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं लोकसभा चुनाव में सब एक हो जाते हैं।

अगर आप लोग अमेठी की सभी सीटें जीताकर भेजा तो वो दिन दूर नहीं रायबरेली में भी कमल खिलेगा।

समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहते हैं हम हिन्दू ,हम हिन्दू मुस्लिम की बात नहीं करते हैं।

हम लोग उस पार्टी के है जो राम के लिए गद्दी छोड़ दिए थे, राम मंदिर का निर्माण बीजेपी के काल में हुआ।

बाबू कल्याण सिंह के मृत्यु पर विपक्षी पार्टी श्रद्धांजलि नहीं दिया ,हम लोगों को बदला लेना है । इस बार बूथ पर बीजेपी का बटन दबाएं।

राज्य सरकार ने सड़कों का जाल बिछाया है,

पहले की अपेक्षा अब सड़कें ज्यादा बनी, बिजली मिल रही है,

स्मृति ईरानी दीदी जी ने आज हमको फिर से 20 सड़के का प्रस्ताव दिया है,जो कि सभी सड़कें आचार संहिता लागू होने से पहले बननी शुरू हो जायेगी और चुनाव के बाद हम उद्घाटन फिर करेंगे, हम आज ही पीडब्ल्यूडी के सभी अधिकारी ध्यान दे सभी सड़कें का काम चालू करें।

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE