Visitors have accessed this post 591 times.

कानपुर/नगरसंवाद/टीवी30इंडिया। कानपुर नगर स्थित चित्रा मैदान में बी बीवीएस क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर-19 के क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सम्पन्न हुआ। खिलाड़ियों के हौसलों ने मैच कोबहुत ही रोमांचित मोड़ दिया । बैटिंग बोलिंग और फील्डिंग के अदभुत नजारे देखने को मिले दर्शक दीर्घा में सभी इस रोमांचक मुकाबले का आनंद बहुत ही गम्भीरता लेकर देखते नजर आए। हर पल मैच में होते बदलाव ने जनता को दांतों तले उंगलिया दबाने को मजबूर करता रहा। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का मैच चित्रा एकेडमी व कानपुर डिफेन्स टीम के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में कानपुर डिफेन्स की टीम ने जीत हासिल की। बीवीएस क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया की यह टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश में क्रिकेट प्रेमियों व उनकी प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को उचित सम्मान व उज्जवल भविष्य के बीवीएस क्रिकेट अकादमी सदैव प्रयासरत हैं। इस मैच के दौरान कमेंट्री आशीष यादव के द्वारा की गई जिन्होंने ने मैच के पल पल बदलते पहलुओं को लोगो तक अपने आवाज के जादू से पहुचाया।

INPUT- RAGVENDRA CHAUHAN