Visitors have accessed this post 86 times.

सिकंदराराऊ : स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुसैनपुर में सब- पढ़ें, सब-बढ़ें। आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे।, एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा आदि नारों के साथ नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिन ग्राम में छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली निकालकर शिक्षा का अलख जगाया तथा अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की। ततपश्चात शासन द्वारा प्रदत्त निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया एवम स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ किया। रैली के दौरान सब पढ़ें,सब बढ़ें। एक दो तीन चार,शिक्षा है सबका आधार।आदि नारों के साथ बच्चों द्वारा ग्राम में रैली निकालकर अभिभावकों को जाग्रत किया गया। इस दौरान सभी अभिभावकों से शत प्रतिशत नामांकन कराने का आग्रह किया। समापन के पश्चात विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि तहसीलदार एवम विशिष्ट अतिथि उदित कुमार बी.ई.ओ. द्वारा संयुक्त रूप से निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया तथा विद्यालय में स्मार्ट क्लास का अधिकारी द्वय द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
इस दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति-चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर प्रवीण द्विवेदी, विजय कुमार, नेहा कुमारी, देवेन्द्र सिंह, नीलम , स्वेता वर्मा एवं कुलदीप आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें :-