Visitors have accessed this post 84 times.

हसायन : किला खेड़ा स्थित नरसिंह भगवान के मंदिर में आज भक्तों ने नरसिंह जयंती मनाई। नरसिंह रूप भगवान विष्णु का रौद्र अवतार है यह 10 अवतारों में चौथा है नरसिंह नाम के अनुसार इस अवतार में भगवान का आधा शरीर नर यानी मनुष्य का है और आधा शरीर सिंह यानी शेर का है हिरण्यकश्यप ने ब्रह्माजी की तपस्या कर के चतुराई से वरदान मांगा था मैं ना दिन में मारा जाऊं न रात्रि में न अंदर न बाहर न किसी अस्त्र से न शस्त्र से ऐसा वरदान प्राप्त कर हिरण्यकश्यप अत्याचार कर रहा था और उसने अपने पुत्र प्रहलाद को भगवान (हरि)का नाम स्मरण करने से रोका तब भगवान को प्रहलाद की रक्षा के लिए अवतार लेना पड़ा।
नरसिंह भगवान के प्राकट्योत्सव के अवसर पर आज भगवान नरसिंह की पूजा अर्चना की तथा प्रसाद वितरण किया जिसमें मुख्य रूप से आर० पी० शर्मा, शिवकुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, सत्यपाल सिंह, शीलेंद्र कुमार शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, प्रेम कुमार शर्मा, विपिन कुमार शर्मा, सुरेश चंद्र कुशवाहा, शीलेंद्र कुमार सिंह, शीलेंद्र कुमार शर्मा, आशीष कुमार सिंह, मोनवेंद्र कुमार, रामबाबू आदि उपस्थित रहे।

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें:-