Visitors have accessed this post 58 times.

हाथरस : पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने वार्ड न 17 के अंतर्गत आने वाले गिजरौली क्षेत्र में पोखर ओवर फ्लो होने के कारण हो रही जल भराव की समस्या के स्थाई समाधान हेतु चल रहे सीवर लाइन बिछाये जाने के कार्य का निरिक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियो व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

टेक्नीकल ग्राउंड तथा आस पास के क्षेत्रो में पिछले कई वर्षों से जलभराव समस्या चल रही थी तथा गिजरौली में पोखर ओवरफ्लो होने के कारण लोगो के घरो तक में पानी भर जाता था, पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही इस समस्या को गभीरता से लेते हुए समस्या के स्थाई समाधान हेतु एक कार्य योजना तैयार करा कर, इस क्षेत्र में पम्पिग स्टेशन बनाये जाने तथा ढाई किलोमीटर लम्बी सीवर लाइन बिछाये जाने का कार्य प्रारंभ कराया जिसके अन्तर्गत गिजरौली में सीवर लाइन डाले जाने का कार्य चल रहा हैं,
पालिकाध्यक्ष ने औचक निरिक्षण कर, कार्यकी प्रगति को देखा तथा संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष के साथ स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता तथा अन्य लोग उपस्थित रहे जिनके द्वारा पालिकाध्यक्ष द्वारा वर्षों से चल रही इस समस्या के समाधान के लिए धन्यवाद दिया गया तथा अपनी समस्याओ को भी रखा जिसके निस्तारण हेतु पालिकाध्यक्ष ने मौके पर ही अधिकारियो को निर्देशित किया
इस अवसर पर उपस्थित लोगो में जिला मंत्री भाजपा विष्णु बघेल, शक्ति केंद्र प्रभारी मनीष कुशवाह, वार्ड के सभासद पति सुनील कुशवाह,सहायक अभियंता जलकल सोमप्रकाश, अवर अभियंता जलकल हर्षवर्धन, सुरेंद्र, घनश्याम कुशवाह, रतन दिवाकर, विजय कौशिक, चंद्रपाल दिवाकर, ओमारानी, आशीष बघेल, त्रिलोकी, हरीश दीक्षित, गुल्लन आदि लोग उपस्थित रहे |