Visitors have accessed this post 170 times.
सिकंदराराऊ : गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कस्बा में रविवार को लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ रेलवे स्टेशन से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि हम अभी को एकजुट होकर रहना चाहिए । समाज में फैली कुरीतियों का त्याग कर शिक्षित बना चाहिए । हम सभी को लोक माता अहिल्याबाई होल्कर द्वारा बताए गए मार्गो पर चलना चाहिए । आयोजकों द्वारा केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का फूल माला पहनकर एवं स्मृति चिन्ह भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया । शोभायात्रा कस्बा के मोहल्ला गौसगंज, दमदमा, नौरंगाबाद, पुरानी तहसील रोड, राठी चौराहा, बड़ा बाजार, तिराहा बाजार, नयागंज बाजार, जी टी रोड आदि मार्गो से होती हुई गुजरी। शोभायात्रा में आगे आगे मां काली का स्वरूप करतब दिखाते हुए चल रहा था। शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । शोभा यात्रा में डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर युवा थिरकते हुए नजर आए । शोभायात्रा में समाज के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस दौरान युवाओं में खासा उत्साह भी दिखाई दिया । लोक माता अहिल्याबाई होल्कर के जयघोषों से वातावरण गुंजायमान हो गया । शोभायात्रा के दौरान समाज के वयोवृद्ध जनों को सम्मानित किया गया। भ्रमण के बाद शोभायात्रा का समापन अलीगढ़ रोड पर पहुंचकर हुआ। शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की कमान उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी जे एन अस्थाना , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह भारी पुलिस एवं पीएसी बल के साथ संभाले हुए थे। शोभायात्रा में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामवती बघेल, बनी सिंह बघेल, डॉ ललित बघेल ,मनोज बघेल, सुरेश बघेल, नंदकिशोर धनगर, डॉ अवधेश बघेल ,मीनू धनगर, नोंकपाल सिंह बघेल, फतेह सिंह फौजी, प्रबल प्रताप सिंह एडवोकेट, जितेंद्र बघेल, बीपी सिंह बघेल , संजू बघेल, भगवान सिंह बघेल, देवेंद्र बघेल, नवीन बघेल, श्यामवीर सिंह बघेल, एके सिंह बघेल, दुष्यंत बघेल ,दिनेश बघेल, गुड्डू बघेल, मोहित बघेल आदि मौजूद रहे।
INPUT VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :