Visitors have accessed this post 494 times.
सिकंदराराऊ : स्थानीय विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित दस दिवसीय समर कैंप का समापन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता, अध्यक्ष डा. विष्णु सक्सेना, प्रधानाचार्य अनिल कुमार चौहान एवं प्रबंध समिति के सदस्य वीरेंद्र चौहान के द्वारा किया गया । इस समर कैंप में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं के माता-पिता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अतिथि परिचय के पश्चात आए हुए अतिथि बन्धुओं का तिलक लगाकर एवं पटका पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसी श्रृंखला में विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, भजन प्रस्तुतीकरण के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को बोधकथा के माध्यम से संबोधित करते हुए एक साथ मिलकर कार्य करना अर्थात टीमवर्क के लिए प्रोत्साहित किया तथा अर्जित ज्ञान का निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
INPUT VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :









