Visitors have accessed this post 126 times.
हाथरस। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राकेश गर्ग (राज्य मंत्री दर्जा) की अध्यक्षता में उद्योग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख व्यापारियों और उद्योगपतियों ने भाग लिया और उद्योगों से जुड़ी नीतिगत, प्रशासनिक और तकनीकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
लघु उद्योग भारती, हाथरस के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने औद्योगिक निवेश नीति 2017 के अंतर्गत मिलने वाली 75% स्टांप ड्यूटी छूट का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि यह छूट बैंक गारंटी के रूप में वर्षों तक अटकी रहती है, जिससे उद्यमियों को अनावश्यक वित्तीय बोझ उठाना पड़ता है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब यूपीएसआईडीसी समयसीमा का पालन करवाता है, तो संबंधित विभाग इस छूट को समय से क्यों नहीं जारी करता?
इसके साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर बिना आधार के की जा रही शिकायतों का मुद्दा भी उठाया गया। व्यापारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में शिकायतें उत्पीड़न का माध्यम बन चुकी हैं, और साक्ष्य न होने पर इन्हें स्वतः निरस्त कर देना चाहिए।
हाथरस मर्चेंट चेंबर के प्रतिनिधि प्रदीप गोयल ने बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया और इसके स्थायी समाधान की मांग रखी।
राकेश गर्ग ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती सदैव उद्यमियों के साथ है और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम से पूर्व, पुलिस लाइन परिसर में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें राकेश गर्ग के साथ जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक और लघु उद्योग भारती, हाथरस इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे।