Visitors have accessed this post 78 times.
हाथरस। मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना हसायन क्षेत्र अंतर्गत जाऊ नहर के पास चल रहे निर्माण कार्य के चलते यातायात में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) द्वारा यह कार्य आज रात 11:00 बजे से कल सुबह 5:00 बजे तक किया जाएगा। इस अवधि में भारी एवं मध्यम वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार—
हाथरस और सासनी की ओर से सिकंदराराऊ आने वाले भारी/मध्यम वाहन अब अलीगढ़ की ओर भेजे जाएंगे।
सिकंदराराऊ से हाथरस की ओर आने वाले भारी/मध्यम वाहनों को भी अलीगढ़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे एनएच अथॉरिटी द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रतिबंधित मार्गों का प्रयोग न करें एवं वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
प्रशासन ने विशेष रूप से अपील की है कि सभी वाहन चालक एवं नागरिक निर्धारित नियमों का पालन करें और यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।