Visitors have accessed this post 161 times.

हाथरस :  12 जुलाई 2025 को दून पब्लिक स्कूल, हाथरस में विद्यालय प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल के सुदृढ़ नेतृत्व के बैनर तले, “नेशनल बैग डे” मनाया गया।
कार्यक्रम में दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के एनसीसी कैडेट्स एवं बागला डिग्री कॉलेज, हाथरस के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्सों ने अखबार की सहायता से केयरिंग बैग बनाना सिखाया।साथ ही छात्रा मनस्वी राणा ने “नेशनल बैंग डे” के उपलक्ष में प्रभावशाली भाषण की प्रस्तुति दी, और बताया कि हम पेपर बैग का प्रयोग करके प्लास्टिक बैगों से कैसे बच सकते हैं, जो मानव जीवन में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। छात्रा जागृति शर्मा एवं छात्र अंशुमन सेंगर ने अपनी पेंटिंग से यह संदेश प्रेषित किया कि मनुष्य जीवन में पेपर बैग कितने जरूरी एवं लाभदायक हैं। पीसी बागला कॉलेज, हाथरस की छात्रा रूबी शर्मा ने अपने भाषण में “नेशनल बैंग डे” के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में कमान अधिकारी कर्नल सचिन वशिष्ठ, सूबेदार मेजर मानवेंद्र सिंह, सूबेदार देवकीनंदन पांडे, केयरटेकर अधिकारी स्वस्ति सोनी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि “नेशनल बैग डे” केवल एक दिवस नहीं, बल्कि सचेतनता का संदेश और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयास है। यह दिवस हर वर्ष जुलाई में मनाया जाता है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्थायित्व और सामुदायिक जागरूकता के उद्देश्यों का मिश्रण होता है। यदि हम सब पेपर बैग का प्रयोग अपने जीवन में करते हैं, तो यह पर्यावरण के अनुकूल, पुनः उपयोग करने योग्य, प्लास्टिक का बेहतर विकल्प, सुरक्षा और स्वास्थ्य एवं शिक्षा और जागरूकता का माध्यम बन सकता है।
अतः हम सभी गुणवत्तापूर्ण पेपर वाले बैग का प्रयोग करें तथा हम सभी को इसका प्रचार-प्रसार भी करना चाहिए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दून पब्लिक स्कूल, हाथरस से केयरटेकर अधिकारी स्वस्ति सोनी एवं कैप्टन एम०पी० सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।