Visitors have accessed this post 187 times.
हाथरस। शहरवासियों को निर्वाध और सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 33/11 के.वी. गिजरौली (शहरी) उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले टाउन-2 एवं किला फीडर पर अनुरक्षण तथा लाइन मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस आवश्यक कार्य के चलते दिनांक 13 जुलाई 2025 (रविवार) को प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक लगभग दो घंटे के लिए विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस अवधि में चामड़ गेट, मैडू गेट, नया गंज, सब्जी मंडी, चक्की बाजार, गधा पड़ा, सादाबाद गेट, चूना वाला डंडा, श्याम बाग, आवास विकास (आगरा रोड), अईयापुर सहित अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
विभाग ने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा करते हुए असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। साथ ही यह आश्वासन दिया है कि अनुरक्षण कार्य निर्धारित समय के भीतर पूर्ण कर विद्युत आपूर्ति को शीघ्र बहाल किया जाएगा। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे इस अवधि के दौरान आवश्यक तैयारी कर लें।