Visitors have accessed this post 144 times.

सिकंदराराऊ : रविवार को नगर पालिका क्रीड़ा स्थल के निकट स्थित सीपीएस गर्ल्स कॉलेज में 11 वां तहसील स्तरीय कन्या प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनूप प्रधान एवं मुख्य वक्ता जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, हसायन ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी भद्रपाल सिंह चौहान एवं संचालन शिवम यादव द्वारा किया गया। सीपीएस परिवार की ओर से क्षेत्र की कन्या को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक तथा उत्साहित करने की दृष्टि से ग्यारहवां तहसील स्तरीय कन्या प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 185 इंटर की छात्राओं एवं 101 हाई स्कूल की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद अनूप प्रधान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रचलित करके किया। मुख्य अतिथि सांसद अनूप प्रधान ने कहा कि सीपीएस कॉलेज द्वारा कराया गया यह कार्यक्रम सराहनीय है, ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं का उच्च शिक्षा के प्रति उत्साहवर्धन होता है। ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर प्रत्येक विद्यालय में होने चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने कहा कि बेटियों का पढ़ना समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि बेटी के शिक्षित होने से दो परिवारों पर फर्क पड़ता है | ऐसे कार्यक्रमों से बेटियों को सम्मान मिलता है, ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का कॉलेज के प्रबंधक कृष्ण कुमार राघव व प्रधानाचार्य शालिनी गर्ग ने पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया अंत में कॉलेज के प्रबंधक कृष्ण कुमार राघव ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विमला राघव, अर्थ राघव, मुन्नालाल दीक्षित, देवेंद्र राघव, मुकेश चौहान, सोनू चौहान, बबलू सिसोदिया, देवदत्त वर्मा, नीरज वैश्य, पंकज गुप्ता, राजू सूफी, वीरेंद्र शर्मा, आकाश दीक्षित, मीरा माहेश्वरी, कमलेश शर्मा, महेश यादव, नरेंद्र चौहान, लोकेश जादौन, विपिन लाल, शिवदत्त उपाध्याय, प्रदीप गर्ग, केके यादव, दुर्वेश पचौरी, शेखर मास्साब, ओंकार सिंह आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :