Visitors have accessed this post 217 times.
हसायन के भरतपुर रोड स्थित बांके बिहारी हॉस्पिटल एक गंभीर आरोपों के घेरे में आ गया है। अलीगढ़ निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक, हाथरस के समक्ष पेश होकर आरोप लगाया है कि हॉस्पिटल में काम के करने के दौरान उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर ब्लैकमेल किया गया।महिला ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2023 में वह बांके बिहारी हॉस्पिटल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। उसी दौरान हॉस्पिटल में काम करने वाले अनिल यादव, सुमित यादव और पुष्पेन्द्र यादव ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी अश्लील तस्वीरें व वीडियो बना लीं। इसके बाद जब महिला ने हॉस्पिटल छोड़ दिया, तो आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे दोबारा हसायन बुलाया।महिला ने यह भी आरोप लगाया कि वहां उसे आरोपी अनिल यादव ने अपने साथियों भाव सिंह और धर्मेन्द्र बघेल के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया। यही नहीं, बाद में उसे अलीगढ़ और हसायन में कई लोगों के साथ देह व्यापार के लिए बाध्य किया गया। आरोप है कि अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी अनिल यादव ने उससे ₹24,000 फोन पे से और ₹2 लाख नकद लेकर ठग लिए।महिला की शिकायत पर हसायन थाना में अनिल यादव, सुमित यादव (दोनों निवासी रायपुर मनीपुर, अकराबाद, अलीगढ़), पुष्पेन्द्र यादव (निवासी एबीएन कॉलोनी, थाना सिकंदराराऊ, जिला हाथरस), भाव सिंह (निवासी रोहई खास, थाना निबौहरा, आगरा) और धर्मेन्द्र बघेल (निवासी दलेल का पुरा, राजाखेड़ा, धौलपुर, राजस्थान) के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।वर्तमान में मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक श्री अवधेश कुमार द्वारा की जा रही है। पीड़िता निशा के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, और उसका आंतरिक व बाह्य मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस द्वारा जल्द ही पीड़िता का बयान न्यायालय के समक्ष दर्ज कराकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें :