Visitors have accessed this post 67 times.

हाथरस : “मूक पशु सेवा” संस्था ने पशु कल्याण की दिशा में अपने 1200 दिन पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर अलीगढ़ रोड स्थित गौशाला में गायों को हरा चारा, गुड़ खिलाकर सेवा दिवस मनाया गया।

इस सेवा में संस्था के सदस्यों द्वारा रोज शहर के विभिन्न इलाकों में घूमते हुए बेसहारा जानवरों — जैसे गाय, कुत्ते, बंदर आदि — को रोटी, बिस्कुट, फल व अन्य भोजन सामग्री खिलाई जाती है ।

सदस्यों ने बताया कि कई बार ये जानवर दिन भर भूखे-प्यासे घूमते रहते हैं और किसी को कह भी नहीं सकते। ऐसे में जब उन्हें रोटी या कुछ खाने को मिलता है, तो उनकी आँखों में जो संतोष झलकता है, वही हमारी असली पूंजी है।

इस सेवा के संचालक प्रतीक अग्रवाल ने कहा, “हमारी सेवा केवल गौशाला तक सीमित नहीं है। हम हर उस जानवर तक पहुंचने का प्रयास करते हैं जो भूखा, बीमार या बेसहारा है। इन 1200 दिनों में हमने यही सीखा कि सेवा सिर्फ कर्म नहीं, एक जीवन दर्शन है।”

 

मूक पशु सेवा की यह यात्रा समाज को यह संदेश देती है कि करुणा, सेवा और संवेदनशीलता ही ऐसे मूल्य हैं जो किसी भी समाज को सच्चे अर्थों में सभ्य और मानवीय बनाते हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सीए प्रतीक अग्रवाल , सह सचिव निश्कर्ष गर्ग , ध्रुव कोठीवाल, सतेंद्र मोहन , अवधेश कुमार बंटी, दीपांशु वार्ष्णेय, विशाल सोनी, सुलभ गर्ग,सौरभ शर्मा, संदीप गोयल एवं अन्य उपस्थित रहे ।