Visitors have accessed this post 38 times.
पुरदिल नगर : सरस्वती विद्या मन्दिर में बेबी रानी चौहान की अध्यक्षता में सावन के गीत, नृत्य व हाथों पर मेंहदी लगा कर हरियाली तीज का उत्सव मनाया गया
मेंहदी प्रतियोगिता में कुल 37 बहिनों ने प्रतिभाग किया जिसमें बबिता ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय व दिशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में श्रीमती प्रियंका आचार्या रही।
उक्त अवसर पर राजन सिंह, राकेश कुमार,हरपाल, शिशुपाल, विक्रम सिंह, अनुज कुशवाहा, प्रवीन राजपूत नीरज कुशवाहा, शकुंतला देवी, विवेक देवी, ऊषा, शिवानी, तान्या, यामिनी उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
INPUT – PUSHPAKANT SHARMA
यह भी देखें :