Visitors have accessed this post 100 times.
सिकंदराराऊ : वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार उनकी समस्याएं और उनके समाधान विषय पर एक कार्यक्रम अधिवक्ता कक्ष में वरिष्ठ नागरिकों एवं अधिवक्ताओं का संयुक्त रूप से संपन्न हुआ ।
सुलह अधिकारी देवेंद्र दीक्षित शूल ने बताया कि किसी के पुत्र या पुत्रवधू परेशान करते हैं ,दुर्व्यवहार करते हैं, खाने-पीने व दवा का इंतजाम नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध उपजिलधिकारी के यहां अपना प्रार्थना पत्र सीधे स्वयं अथवा अधिवक्ता के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। जिस पर उप जिलाधिकारी वाद दर्ज कराकर विपक्षियों अथवा दोषियों के विरुद्ध नोटिस जारी करते हैं । यदि प्रतिवादी गणों को अपनी बात रखनी हो तो वह भी न्यायालय में आकर निश्चित दिनांक पर रख सकते हैं। पहले सुलह अधिकारी व उप जिलाधिकारी प्रयास करते हैं कि आपसी मामला सहमति से सुलझ जाए। न सुलझने पर उप जिलाधिकारी मां-बाप को भरण पोषण हेतु धन देने का आदेश पारित कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने सामाजिक ताना-बाना व रिश्तो में आई गिरावट पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये कि लोगों ने बच्चों को संस्कार देना बंद कर दिया है। नई पीढ़ी रामचरितमानस को नहीं पढ़ रही है। वहीं मोबाइल ने भारतीय संस्कृति को नष्ट कर दिया है ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश अंजना ने की संचालन देवेंद्र दीक्षित शूल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेक्रेटरी सिंह यादव व अरनोंट के पूर्व प्रधान महेंद्र पाल सिंह रहे ।
वक्ताओं में युवराज सिंह एड, गौरी शंकर गुप्ता एड, हरपाल सिंह यादव, विपिन कुमार सिंह एड, मुरारी लाल शर्मा एड हुकम सिंह बघेल एड, अशोक शर्मा एड, केएम कुलश्रेष्ठ एड, सलीम कुरैशी एड, ओसवीर सिंह व दोनों विशिष्ट अतिथियों आदि ने विचार व्यक्त किये। वहीं कवि प्रमोद विषधर ने कविता के माध्यम से संस्कारों के ह्रास पर काव्य पाठ किया ।
अन्य उपस्थित महानुभावों में हर स्वरूप राठी पुरदिलनगर, प्रमोद बघेल एड, देवेंद्र बघेल एड, प्रबल प्रताप एड, कल्लू सिंह एड, अरविंद शर्मा एड , शिवकुमार सक्सेना एड उपाध्यक्ष, उदयवीर सिंह एड व समाज प्रिय रत्न एड कोषाध्यक्ष आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :