Visitors have accessed this post 72 times.
सादाबाद : भारतीय किसान यूनियन (चौधरी चरण सिंह) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र चौधरी ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ लोक भवन, लखनऊ में उत्तर प्रदेश शासन के नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री एस. पी. गोयल से शिष्टाचार भेंट की।
श्री चौधरी ने मुख्य सचिव को नई जिम्मेदारी ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों से उन्हें अवगत कराया।
भारतीय किसान यूनियन को पूर्ण विश्वास है कि श्री गोयल के कुशल प्रशासनिक अनुभव, दूरदर्शिता और जनहित के प्रति समर्पण से प्रदेश की विकास यात्रा को नई गति मिलेगी तथा किसानों सहित समाज के सभी वर्गों के हितों की प्रभावी रूप से रक्षा सुनिश्चित होगी।
INPUT – RANJEET KUMAR