Visitors have accessed this post 245 times.

 पुरदिल नगर : फूल डोल मेले का आयोजन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन कृष्ण जन्म के उपलक्ष्य में किया जाता है जिसमें दर्जनों झांकियां भी निकाली जाति है झांकी में आगे माँ काली हाथ में कपाण लेकर चल रहीं थी जिसकी शोभा बहुत मन को भा रही थी मेला प्रोत्साहन समिति एवं हनुमान सेवा समिति के द्वारा सभी मेले में झांकीयों की प्रस्तुती करने वालों को सम्मानित किया गया ,मेला बहुत भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ
मेला अध्यक्ष द्वारा सभी को पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर मेले में प्रस्तुति देने वालों सम्मानित किया गया इस मौके पर,,सुरेश आर्य,बंटी आर्य,सोनू व्याणी,वरूण राठी,सचिन दीक्षित,अनिल नगरिया,हरीश गोयल,शशी शर्मा ,बोबी जाखेटिया,विन्नी जाखेटिया,गौरव राठी ,आदि मौजूद रहे
प्रशाशन का भरपूर सहयोग रहा , क्षेत्राधिकारी जे एन अस्थाना ,थाना प्रभारी विजय सिंह ,चौकी प्रभारी अरविन्द सिंह, अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे
INPUT – PUSHPAKANT SHARMA