Visitors have accessed this post 103 times.
सादाबाद : पुलिस द्वारा एक ही जमीन के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कर धोखाधड़ी व अवैध वसूली का प्रयास करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
पूर्व रामलीला अध्यक्ष को भेजा जेल
अभियुक्त सोनू पाराशर एक शातिर किस्म का है अपराधी ।जिसके विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 अधिनियम, मारपीट, एससी0एसटी0 एक्ट आदि जैसी संगीन धाराओ में कई अभियोग है पंजीकृत ।*
अवगत कराना है कि दिनांक 10.12.2024 को वादी श्री मुकेश शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी ग्राम बैदई जनपद हाथरस द्वारा सूचना दी कि वादी एवं उसके सहयोगियों अंकुश गौड़, कमल उपाध्याय, विनय उपाध्याय एवं अंकुश कुमार के नाम पर दिनांक 24.04.2024, 09.10.2024 तथा 14.11.2024 को सम्पत्ति गाटा सं. 951, मौजा मादाबाद, रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने स्थित भूमि का वैध रूप से रजिस्ट्री बैनामा कराया गया था। किन्तु आरोपीगण सोनू पाराशर पुत्र रामबाबू पाराशर निवासी जवाहर बाजार, सादाबाद हाथरस, अभिषेक चौधरी पुत्र अशोक चौधरी निवासी कृपा गली, सादाबाद हाथरस, रामसहाय पुत्र फतेह सिंह निवासी मढ़नई, थाना सादाबाद, हाथरस, अरुण कुमार पुत्र डम्बर सिंह निवासी गली नं. 4, विनोवा नगर, सादाबाद, हाथरस द्वारा एक फर्जी महिला श्रीमती शारदा देवी पत्नी गोखलेश प्रसाद निवासी व्यौही विजाही, तहसील महावन, जनपद मथुरा के नाम से धोखाधड़ी कर दिनांक 21.11.2024 को उक्त भूमि का एक कूटरचित बैनामा करा लिया गया। इस षड्यंत्र के तहत वादी व उसके सह-स्वामियों से अवैध वसूली करने की प्रयास किया गया तथा वादी को लगातार धमकाया जा रहा है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
जिसके क्रम में दिनांक 25.08.2025 को पुलिस अधीक्षक हाथरस के आदेशानुसार फरार/वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कर धोखाधड़ी व अवैध वसूली का प्रयास करने वाले 01 अभियुक्त सोनू पाराशर पुत्र रामबाबू पाराशर निवासी जवाहर बाजार कस्बा व थाना सादाबाद हाथरस को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*-
सोनू पाराशर पुत्र रामबाबू पाराशर निवासी जवाहर बाजार कस्बा व थाना सादाबाद हाथरस।
पंजीकृत अभियोग*-
मु0अ0सं0 314/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/352/351(2) बी.एन.एस. थाना सादाबाद जनपद हाथरस।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सोनू पाराशर उपरोक्त*-
1. मु0अ0सं0 337/20 धारा 21/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना हाथरस कोतवाली जनपद हाथरस
2. मु0अ0सं0 628/24 धारा 318(4)/336(3)/338/340(2) बी.एन.एस. थाना सादाबाद जनपद हाथरस
3. मु0अ0सं0 34/10 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)(x) एस.सी./एस.टी. एक्ट थाना सादाबाद, हाथरस
4. मु0अ0सं0 231/10 धारा 307 भादवि थाना सादाबाद जनपद हाथरस।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम*-
थाना प्रभारी योगेश कुमार मय टीम थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।

पूर्व रामलीला अध्यक्ष को भेजा जेल
अभियुक्त सोनू पाराशर एक शातिर किस्म का है अपराधी ।जिसके विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 अधिनियम, मारपीट, एससी0एसटी0 एक्ट आदि जैसी संगीन धाराओ में कई अभियोग है पंजीकृत ।*
अवगत कराना है कि दिनांक 10.12.2024 को वादी श्री मुकेश शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी ग्राम बैदई जनपद हाथरस द्वारा सूचना दी कि वादी एवं उसके सहयोगियों अंकुश गौड़, कमल उपाध्याय, विनय उपाध्याय एवं अंकुश कुमार के नाम पर दिनांक 24.04.2024, 09.10.2024 तथा 14.11.2024 को सम्पत्ति गाटा सं. 951, मौजा मादाबाद, रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने स्थित भूमि का वैध रूप से रजिस्ट्री बैनामा कराया गया था। किन्तु आरोपीगण सोनू पाराशर पुत्र रामबाबू पाराशर निवासी जवाहर बाजार, सादाबाद हाथरस, अभिषेक चौधरी पुत्र अशोक चौधरी निवासी कृपा गली, सादाबाद हाथरस, रामसहाय पुत्र फतेह सिंह निवासी मढ़नई, थाना सादाबाद, हाथरस, अरुण कुमार पुत्र डम्बर सिंह निवासी गली नं. 4, विनोवा नगर, सादाबाद, हाथरस द्वारा एक फर्जी महिला श्रीमती शारदा देवी पत्नी गोखलेश प्रसाद निवासी व्यौही विजाही, तहसील महावन, जनपद मथुरा के नाम से धोखाधड़ी कर दिनांक 21.11.2024 को उक्त भूमि का एक कूटरचित बैनामा करा लिया गया। इस षड्यंत्र के तहत वादी व उसके सह-स्वामियों से अवैध वसूली करने की प्रयास किया गया तथा वादी को लगातार धमकाया जा रहा है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
जिसके क्रम में दिनांक 25.08.2025 को पुलिस अधीक्षक हाथरस के आदेशानुसार फरार/वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कर धोखाधड़ी व अवैध वसूली का प्रयास करने वाले 01 अभियुक्त सोनू पाराशर पुत्र रामबाबू पाराशर निवासी जवाहर बाजार कस्बा व थाना सादाबाद हाथरस को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*-
सोनू पाराशर पुत्र रामबाबू पाराशर निवासी जवाहर बाजार कस्बा व थाना सादाबाद हाथरस।
पंजीकृत अभियोग*-
मु0अ0सं0 314/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/352/351(2) बी.एन.एस. थाना सादाबाद जनपद हाथरस।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सोनू पाराशर उपरोक्त*-
1. मु0अ0सं0 337/20 धारा 21/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना हाथरस कोतवाली जनपद हाथरस
2. मु0अ0सं0 628/24 धारा 318(4)/336(3)/338/340(2) बी.एन.एस. थाना सादाबाद जनपद हाथरस
3. मु0अ0सं0 34/10 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)(x) एस.सी./एस.टी. एक्ट थाना सादाबाद, हाथरस
4. मु0अ0सं0 231/10 धारा 307 भादवि थाना सादाबाद जनपद हाथरस।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम*-
थाना प्रभारी योगेश कुमार मय टीम थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
INPUT – RANJEET KUMAR

