Visitors have accessed this post 56 times.

हाथरस। भारत विकास परिषद वनिता शाखा द्वारा प्राचीन श्री गोविंद भगवान मंदिर में भव्य नंदोत्सव एवं गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सुंदर एवं भक्ति भाव से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद श्रीकृष्ण-राधा, नंद बाबा, यशोदा मैया तथा गोपियों के जीवंत स्वरूप मंच पर उतरे और श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
मुख्य आकर्षण कन्हैया जन्मोत्सव एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम रहा, जिसमें कृष्ण स्वरूप बालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात मंडली द्वारा प्रस्तुत भजन एवं नृत्य ने भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
इस गरिमामयी आयोजन में प्रमुख रूप से परिषद की अध्यक्ष सीमा वार्ष्णेय, सचिव दीप्ति वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष प्रमिला गौड़, महिला सहभागिता प्रमुख अनुराधा गुप्ता, प्रांतीय संयुक्त सचिव एकता अग्रवाल सहित मीनाक्षी शर्मा, संजना अग्रवाल, देवा वार्ष्णेय, प्रिया मित्तल, रचना अग्रवाल, विनीता दुबे, सरोज गर्ग, मोहिता पोद्दार, गुंजन दीक्षित, मधु वार्ष्णेय, चित्रा गोयल, राखी चौहान, प्रियांशी वार्ष्णेय, सविता गुप्ता, गीता मित्तल, सविता मित्तल, मंजू जैन, कविता टालीवाल, सीमा अग्रवाल, मधुलिका शर्मा, रागिनी वार्ष्णेय, ललिता अग्रवाल, गुंजन मित्तल एवं खुशबू गौड़ सहित अनेक श्रद्धालु महिलाएं मौजूद रहीं।
आयोजन के माध्यम से भक्ति, प्रेम और सामूहिक सहभागिता का संदेश समाज को दिया गया।