Visitors have accessed this post 79 times.

हाथरस। दसलक्षण महापर्व का आगाज आज धार्मिक उल्लास और आस्था के साथ हुआ। शहर के विभिन्न जैन मंदिरों में अभिषेक, शांति धारा, पूजन, विधान और आरती सहित विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही धार्मिक प्रतियोगिताएं भी कराई गईं।
हलवाई खाना स्थित श्री पार्श्वनाथ पंचायती दिगम्बर जैन मंदिर, नयागंज स्थित श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, नयाबांस स्थित चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर सहित अन्य सभी जैन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिला-पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में जिनेंद्र देव के दर्शन करने पहुंचे।
पूरे 10 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के दौरान मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मंदिरों को विद्युत सज्जा से आकर्षक रूप दिया गया है।
नयागंज जैन मंदिर में आज शांति धारा की बोली अनिल जैन गुड्डू, अमित जैन, पंकज जैन तथा दूसरी शांति धारा की बोली छीतरमल जैन, सुधीर जैन, संदीप जैन ने लगाई। वहीं आरती की बोली धर्मेंद्र जैन की पत्नी वंदिता जैन ने ली।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, राकेश जैन, कमलेश जैन लाल वाले, अनूप जैन, सुमित जैन, सुभाष चंद्र जैन, मुकेश जैन, सत्येंद्र जैन, हिमांशु जैन, संजीव जैन भूरा, विवेक जैन, कपिल जैन चूरन वाले, सौरभ जैन रानू, जितेंद्र जैन, गगन जैन, राजा जैन, धर्मेंद्र जैन, संजीव जैन सूट वाले, अनूप जैन सूत वाले, राजेश जैन, डॉ. डीके जैन, शैलेंद्र जैन, अखिलेश जैन मनीष, रतन जैन, सभासद प्रतिनिधि धीरज जैन, श्वेतांक जैन, तन्नू जैन, पारस जैन, उमेश चंद जैन, संजीव जैन, जिनेंद्र जैन सिंपल, अतुल जैन वसुंधरा, आशीष जैन मोनू, ऋषभ जैन, धीरज जैन रिंक, दिव्यांशु जैन, संभव जैन, सम्यक जैन, अरविंद जैन, अभिषेक जैन, मनीष जैन टॉफी, नितिन जैन, तुषार जैन, राहुल जैन बैटरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।