Visitors have accessed this post 88 times.
हाथरस : दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के दूनाइट्स ने प्रधानाचार्य जे०के० अग्रवाल के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में “जनपद स्तरीय कला उत्सव-2025” के अंतर्गत संगीत की अलग-अलग विधाओं में (समूह गायन, एकल वादन, समूह वादन) में क्रमशः प्रथम, प्रथम एवं द्वितीय स्थान तथा मेला श्री दाऊजी महाराज के “साइंस क्विज प्रतियोगिता” तृतीय स्थान प्राप्त कर एक बार फिर अपने विद्यालय को गर्व करने का अवसर प्रदान किया। जनपद राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश (माध्यमिक शिक्षा) के तत्वावधान में 28 अगस्त 2025 को पीबीएएस इंटर कॉलेज, हाथरस में आयोजित “जनपद स्तरीय कला उत्सव 2025” में दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं जनपद का गौरव बढ़ाया।
कला उत्सव की समूह गायन प्रतियोगिता में तन्वी पचौरी, आस्था उपाध्याय, सुवीर सिंह, लक्ष्या सोनी, आलोक अग्रवाल एवं अनुराग शर्मा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसी क्रम में एकल वादन प्रतियोगिता में अनुराग शर्मा ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया।
वहीं समूह वादन प्रतियोगिता में आलोक अग्रवाल, लक्ष्या सोनी एवं सुवीर सिंह की टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
हाथरस जनपद के मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर कैंप में संपन्न हुई “साइंस क्विज प्रतियोगिता” में लक्ष्य रंजन वार्ष्णेय, प्रियांशी त्रिगुनायत एवं कृष्णा शर्मा के उत्कृष्ट ज्ञान क्षमता के परिणाम स्वरूप तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा- हमारे विद्यार्थियों ने जनपद स्तरीय कला उत्सव 2025 एवं दाऊजी मेला में जिस उत्कृष्ट प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया है, वह वास्तव में सराहनीय है।
“मैं इन सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों तथा उनकी मार्गदर्शक शिक्षिका भावना शर्मा एवं शिक्षक प्रियांशु सचदेव को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद देता हूँ। यह सफलता केवल विद्यालय के लिए ही नहीं, अपितु सम्पूर्ण जनपद के लिए गर्व का विषय है। हमें विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी इसी तरह भविष्य में कला, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करते रहेंगे।