Visitors have accessed this post 2896 times.
हाथरस : दून पब्लिक स्कूल, हाथरस में दिनांक 4 सितम्बर 2025 को विद्यालय प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल के ऊर्जावान मार्गदर्शन में कक्षा ग्यारहवीं एवं कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति, महान दार्शनिक एवं शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर “शिक्षक दिवस” को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष विद्यालय प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल, सीनियर कोऑर्डिनेटर रीटा शर्मा एवं अलग-अलग विभागों के कोऑर्डिनेटरस-नम्रता अग्रवाल, शिवानी कुशवाह, मेदिनी कौशिक, मोनिका, अमित चौहान, शुभम गर्ग एवं नीतू अरोरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं शिक्षकों के व्यक्तित्व पर आधारित आकर्षक “टाइटल” देकर अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। विद्यार्थियों द्वारा किए गए नृत्य मंचन ने सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि “शिक्षक ही विद्यार्थियों के जीवन के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। गुरु का स्थान सदैव सर्वोच्च होता है। विद्यार्थियों की सफलता ही शिक्षक का सबसे बड़ा पुरस्कार है।”
इस अवसर पर अंत में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को शुभकामनाएँ भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिक्षक दिवस का यह आयोजन सभी के लिए यादगार एवं प्रेरणादायी रहा। 









