Visitors have accessed this post 67 times.

सादाबाद के लाला किशन नारायण अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर कूपा गली, सादाबाद हाथरस में *( जिला स्तरीय बौद्धिक प्रश्न मंच) *संकुलीय सांस्कृतिक व विज्ञान प्रश्न मंच और वैदिक गणित, विज्ञान मेला महोत्सव* बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया *। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हरवीर सिंह चाहर ब्रज प्रांत शिशु शिक्षा समिति के सह प्रदेश निरीक्षक तथा डॉक्टर घनश्याम जी जन शिक्षा समिति ब्रज प्रांत से सह मंत्री व प्रवक्ता एम.जी. जैन इंटर कॉलेज, हरी पर्वत आगरा, विद्यालय व्यवस्थापक श्री दाऊ दयाल जी, अध्यक्ष श्री राधारमण, कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, संरक्षक राजकुमार शर्मा मां सरस्वती के समक्ष सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया ।
इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों में सृजनात्मकता, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करना था।
जिसमें जिले के पांच विद्यालयों ने प्रतिभा किया। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर सादाबाद, सरस्वती शिशु मंदिर लेबर कॉलोनी हाथरस, सरस्वती शिशु मंदिर सिकंद्राराऊ, सरस्वती शिशु मंदिर मुरसान, केे भैया बहनों ने प्रतिभाग किया। *प्रतियोगिता के परिणाम* सादाबाद से *गीत में कृष्णा कुमारी, कला में डौली और कृषि पर आधारित विज्ञान मॉडल में भैया प्रथम ने तथा गणित प्रदर्श में रोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । सांस्कृतिक प्रश्न मंच में ब्रह्म दत्त रावत, कन्हैया, एकलव्य ने द्वितीय स्थान ,अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता में उमंग, डौली, अंशिका ने द्वितीय स्थान, विज्ञान प्रश्न मंच में अंशिका चौधरी, तनिष्का शर्मा, गुंजन गौतम ने द्वितीय स्थान , वैदिक गणित में लक्ष्यदत्त, ध्रुव चौधरी, अभिमन्यु ने तृतीय स्थान, कथा कथन में भैया भैया देव तृतीय स्थान तथा आचार्य पत्र वाचन में पूनम सिसौदिया जी प्रथम स्थान पर रहीं । मुख्य अतिथि डॉक्टर घनश्याम जी ने कहा कि विद्या भारती का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है, इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में टीम भावना विकसित होती है ।ब्रज प्रांत के सह प्रदेश निरीक्षक श्री हरवीर सिंह चाहर जी ने कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य ऐसी शिक्षा प्रणाली का विकास करना है जो हिंदुत्वनिष्ट ,राष्ट्रभक्ति तथा समाज सेवा का भाव जागृत हो। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र सिंह सिसोदिया जी ने आए हुए आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय सदस्य दिलीप अग्रवाल ,शैलेंद्र नारायच*। * निर्णायक मंडल *श्री आर.एन.शर्मा सेवा निवृत डिग्री कॉलेज सादाबाद, श्री सुरेश चंद्र त्यागी ,श्रीमती गायत्री अध्यापिका, शीतेश शर्मा अध्यापिका, कुमारी पूर्णिमा अध्यापिका ,श्रीमती नीलम वर्मा पूर्व आचार्या, प्रधानाचार्य श्री महेश चंद्र जी मुस्कान, प्रधानाचार्य श्री प्रदीप सक्सेना हाथरस ,प्रधानाचार्य निरंजन लाल सिकंद्राराऊ, प्रधानाचार्य देवेंद्र सिसोदिया सादाबाद*। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार विद्यालय मीडिया प्रभारी, सोनू कुमार ,अनिल कुमार ,कार्यालय प्रमुख मुनेंद्र यादव, रीना भारद्वाज, पूनम सिसोदिया ,रश्मि चौहान, कमलेश, उमा, ममता, कविता मुस्कान ,कन्हैयालाल का सहयोग सराहनीय रहा।

INPUT – RANJEET KUMAR