breaking 1

Visitors have accessed this post 53 times.

सिकंदराराऊ : पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक 6 वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हुई सनसनीखेज हत्या की घटना में प्रकाश में आयी एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया तथा 1 बाल अपचारी को पुलिस निगरानी में लिया गया है।
बता दें कि तीन सितम्बर को वादी श्रीकृष्ण उर्फ स्वामी ने लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उनकी पुत्री उम्र करीब 6 वर्ष जो घर के बाहर उनके भाई विजयपाल के लडके के साथ खेल रही थी। अचानक वह लापता हो गयी। जिसका शव घर के पास कुँऐ में मिला था। उक्त सूचना के आधार पर थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ के नेतृत्व में टीमों का गठन करते हुए प्रभारी निरीक्षक सिकंदराराऊ को निर्देशित किया गया था तथा एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया । जिसके क्रम में गठित पुलिस टीमों के अथक प्रयासोपरान्त ग्राउन्ड इंटेलीजेन्स व अन्य श्रोतों से प्राप्त सूचनाओं के अभिसंकलन से 6 सितम्बर को थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्रांतर्गत हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आई एक अभियुक्ता को गिरफ्तार तथा एक बाल अपचारी को पुलिस निगरानी में लिया गया । अभियुक्ता की गिरफ्तारी व बाल अपचारी की पुलिस निगरानी में लेने के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्ता व बाल अपचारी द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुये अभियुक्ता द्वारा पूछताछ में बताया कि उसका व गांव में रहने वाले एक युवक से करीब 3 माह से प्रेम सम्बन्ध थे । तीन सितम्बर को मेरे पति व सास मथुरा गये हुये थे तथा ससुर गाँव में घूमने निकल गये थे तभी मैंने उक्त युवक (बाल अपचारी) को अपने घर पर मिलने के लिये बुला लिया था । इसी दौरान बच्ची (मृतका) ने हम दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था । सर्वप्रथम मेरे द्वारा बच्ची को डांटा गया परन्तु वह बोलने लगी कि मैं पापा को बताऊंगी, पापा को बताऊंगी । इसी दौरान बच्ची कमरे से बाहर निकलकर जाने लगी तभी हम दोनों ने बच्ची को दबोच लिया और दोनो ने मिलकर बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी । इसी दौरान बच्ची ने अभियुक्ता के हाथ में काट लिया था जिसके निशान हाथ में आज भी है । इसके उपरान्त हम दोनों (अभियुक्ता व बाल अपचारी) ने घर में रखे सफेद अंगोछा को बच्ची के गले में लपेट लिया तथा धान के खाली बोरे में बच्ची को भरकर रेशम से बांध दिया था । इसके उपरान्त हम दोनों ने मौका पाकर बच्ची के शव को उसके घर से 25 मीटर की दूरी पर एक खाली पडे कुऐ में फेंक दिया था । गांव में मृतका के घर की तरफ घनी आबादी होने के कारण नहीं जाया जा सकता है ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI