Visitors have accessed this post 137 times.
सिकंदराराऊ : मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित 12 वें सम्मान समारोह में सिकंदराराऊ ब्लॉक के अध्यापक धर्मेन्द्र त्यागी को नेशन बिल्डर अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। ब्लॉक के अधिकारियों, अध्यापकों व गणमान्य लोगों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
विनय उजाला के द्वारा रविवार को आनंद माथुर मोहन सभा गृह इंदौर में 12 वें नेशन बिल्डर अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया।जिसमें देश भर से चिकित्सा, शिक्षा, कला, समाजसेवा, पत्रकारिता, प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।जिसमें उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुबारिकपुर के अध्यापक धर्मेन्द्र त्यागी को शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जया प्रदा ने मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव की मौजूदगी में अपने हाथों से सम्मान प्रदान किया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











