Visitors have accessed this post 218 times.
सिकंदराराऊ : विश्व फार्मासिस्ट दिवस सप्ताह के उपलक्ष में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में एक समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के अलीगढ़ मंडल महासचिव राजीव चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सरक्षक डॉ आलोक वार्ष्णेय, मंडल सचिव अवनेश कुमार यादव मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी और उनकी टीम ने पटका, फूलमालाएं पहनाकर एवं जगत जननी मां जगदंबा की प्रतिकृति भेंटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संरक्षक आलोक वार्ष्णेय ने एवं संचालन अवनीश झा ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए अलीगढ़ मंडल के महासचिव राजीव चतुर्वेदी ने कहा कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुरुआत 2009 में हुई थी। इस्तांबुल, तुर्की में फार्मेसी और फार्मास्युटिकल साइंस की विश्व कॉन्फ्रेंस में एफआईपी के द्वारा बनाया गया था। इसको मनाने का उद्देश्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में फार्मासिस्ट बंधुओं की भूमिका को प्रोत्साहित करना है।
विशिष्ट अतिथि आलोक वार्ष्णेय ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के उन महत्वपूर्ण स्तंभों में से हैं, जो बीमारियों और स्वास्थ्य के बीच एक सेतु का काम करते हहैं।
इस अवसर पर अलीगढ़ मंडल महासचिव राजीव चतुर्वेदी,संरक्षक डॉ आलोक वार्ष्णेय, जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, जिला प्रभारी मनीष यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अवनीश झा, जिलाउपाध्यक्ष मंदीप सिंह, जिला सचिव शशि कपूर, भूपेंद्र धनगर,जिला कोषाध्यक्ष मोहित चौधरी, डॉ अरविंद कुलश्रेष्ठ, मुकुल कुशवाह, रजत चौधरी आदि लोग मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











