Visitors have accessed this post 412 times.
आज दिनांक 29 सितम्बर 2025 को सादाबाद इण्टर कॉलेज, सादाबाद में स्वच्छता सहभागिता दिवस एवं हैंड वॉश जागरूकता दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा विद्यालय स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी करते हुए स्वच्छता अभियान में योगदान दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर की सफ़ाई अभियान से हुई। तत्पश्चात छात्रों को हाथ धोने की सही विधि का प्रदर्शन कराया गया तथा यह बताया गया कि नियमित हैंड वॉश करने से संक्रामक रोगों की रोकथाम संभव है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा –
“स्वच्छता केवल व्यक्तिगत आदत नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व है। नियमित हाथ धोना स्वस्थ जीवन की पहली सीढ़ी है। विद्यालय परिवार का संकल्प है कि हम स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सदैव जागरूक रहेंगे तथा समाज में भी यह संदेश फैलाएँगे।”

कार्यक्रम का समापन सामूहिक शपथ के साथ हुआ कि सभी विद्यार्थी अपने घरों और आस-पड़ोस में स्वच्छता एवं हैंड वॉश की आदत को प्रोत्साहित करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य, विद्यालय की स्वच्छता समिति के सदस्य मो शादाब, कपिल गुप्ता , राहुल सिंह राठौर, एवं शिखा शर्मा द्वारा किया गया ।

INPUT – RANJEET KUMAR











