Visitors have accessed this post 137 times.

हाथरस : गाँधी जयंती के मौक़े पर डीआरबी कॉलेज के मैदान पर शिवा इलेवन व रिंकू इलेवन के बीच खेले गये मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का शुभारम्भ राष्ट्रगान के साथ सभासद अभिषेक राज ने फीता काटकर किया था, आयोजकों ने सभासद अभिषेक राज का पगड़ी पटका व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिवा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर मे 162 रन बनाये थे, रिंकू इलेवन की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सचिन ने 5 विकेट लिये थे, लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिंकू इलेवन की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए रिंकू रॉकेट ने 34 गेंद मे 63 व शरद चौहान ने 24 गेंद मे 63 रन बनाते हुए लक्ष्य को 14 ओवर मे हासिल कर 8 विकेट से मैच जीत लिया था। 5 विकेट व 13 रन बनाने पर सचिन चौहान को मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया। सभासद अभिषेक ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी व नगद पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। सभासद ने दोनों टीमों के प्रदर्शन की सराहना की। वरिष्ठ दंगल कमेंटर सुनील बेनवाल की कमेंट्री ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था, एम्पायरिंग प्रमोद व मनोज ने की थी। इस मौक़े पर कप्तान शिवा, अतुल चौटाला, राधे, अमन, जुन्नी, सुरजीत रोनित, सचिन अभय शिवम सौरव, सागर अमर अंशु, नितिन आर्यन, हर्षित शिवम् ऋतिक आदि मौजूद थे।

INPUT – BEAURO REPORT