Visitors have accessed this post 454 times.
सिकंदराराऊ : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ में गांधी जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सार्वजनिक अवकाश होने के कारण विद्यालय में विद्यार्थी अनुपस्थित रहे, परंतु शिक्षकगण पूर्ण उत्साह के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे प्रबंधक विनोद गुप्ता प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह चौहान एवं शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य निरंजन लाल ने संयुक्त रूप से संपन्न कराया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगीत गाया गया और वातावरण देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
प्रधानाचार्य अनिल चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर पूरी दुनिया को शांति और एकता का संदेश दिया।
प्रबंधक विनोद गुप्ता ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी का जीवन हमें सादगी, अनुशासन और मानवता की शिक्षा देता है। उन्होंने आह्वान किया कि शिक्षक इन मूल्यों को अपने आचरण और शिक्षण पद्धति में अपनाकर छात्रों तक पहुंचाएं।गांधी जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने कहा कि उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय रहे थे। उनकी निष्ठा, त्याग और सिद्धांत हम सबके लिए मार्गदर्शक हैं।कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











