Visitors have accessed this post 11 times.
हाथरस : आगामी विधान परिषद स्नातक निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता बढ़ाने तथा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र स्नातक मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित कराए जाने हेतु सेठ फूलचंद बागला पी.जी. कॉलेज, हाथरस में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिक फॉर्म-6 के माध्यम से नया नाम जोड़ सकते हैं, फॉर्म-8 द्वारा सुधार करा सकते हैं तथा फॉर्म-7 द्वारा मृतक/स्थानांतरित मतदाता का नाम विलोपित करा सकते हैं।उन्होंने शिक्षित वर्ग विशेषकर स्नातक मतदाताओं का आह्वान किया कि वे स्वयं भी पंजीकरण कराएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एन्यूमरेटर घर-घर जाकर सूचना संकलन कर रहे हैं, अतः सही जानकारी अवश्य उपलब्ध कराएं और त्रुटियां हों तो तत्काल सुधार कराएं।सड़क सुरक्षा के विषय में जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार कोविड के समय लोग सतर्कता न बरतने पर बड़ी हानि उठाते थे, उसी प्रकार सड़क सुरक्षा में भी लापरवाही जीवनभर पछतावा दे सकती है। गति सीमा का पालन एवं हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग जीवन सुरक्षा का मूल मंत्र है।पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने कहा कि संविधान ने अधिकारों के साथ कर्तव्यों के निर्वहन पर भी बल दिया है। स्नातक निर्वाचन में शिक्षकों की भूमिका विशेष महत्व रखती है। ट्रैफिक नियमों का पालन भयवश नहीं, बल्कि स्वयं की सुरक्षा की भावना से होना चाहिए।अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. बसंत अग्रवाल ने बताया कि स्नातक मतदाता सूची व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का कार्य प्रगति पर है। 18 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु वाले सभी पात्र नागरिक निर्धारित समयावधि में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं। किसी भी समस्या/सहायता हेतु 1950 डायल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला विद्यालय निरीक्षक, कॉलेज प्राचार्य, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

INPUT – BUREAU REPORT











