Visitors have accessed this post 38 times.
दिल्ली के पांडुवाला कलां स्थित श्री हंस नगर आश्रम में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा योगीराज परमसंत श्री हंस जी महाराज की 125वीं जयंती पर दो दिवसीय सद्भावना सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन श्री सतपाल जी महाराज ने न्युक्लियर हथियारों के बढ़ते परीक्षण को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा कि विकसित देश हथियारों की होड़ में युद्ध जैसी स्थितियां पैदा कर रहे हैं। सम्मेलन में “ज्योत से ज्योत जलाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो…” गीत के साथ 25 हजार मोमबत्तियों को जलाकर सद्भाव का संदेश दिया गया। मंच पर गुरुमाता अमृता रावत, विभू जी महाराज, सुयश जी महाराज सहित कई संत मौजूद रहे। महापौर राजा इकबाल सिंह, डिप्टी चेयरमैन सुंदर तंवर सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

INPUT – DEV PRAKASH











