Visitors have accessed this post 107 times.
जनपद फतेहपुर में SIR प्रक्रिया के दौरान सुपरवाइज़र के रूप में तैनात लेखपाल श्री सुधीर कुमार कोरी द्वारा अत्यधिक काम के दबाव और मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या जैसा कदम उठाना बेहद दुखद और चिंताजनक है। यह घटना प्रदेशभर में कार्यरत लेखपालों पर बढ़ते काम के बोझ, संसाधनों की कमी और प्रशासनिक लापरवाही की ओर गंभीर संकेत देती है। SIR प्रक्रिया में लेखपालों को बिना पर्याप्त स्टाफ, संसाधन और समय के भारी जिम्मेदारियाँ दी जा रही हैं, जिससे कर्मचारियों पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि सरकार और प्रशासन को राजस्व कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए संवेदनशील व्यवहार करना चाहिए। फतेहपुर की घटना के विरोध में लेखपाल महासंघ द्वारा चलाए जा रहे शांतिपूर्ण धरने, मांग-पत्र और अन्य आंदोलनों को पूर्ण समर्थन दिया जाता है। महासंघ की सभी जायज़ मांगें—
• काम का वैज्ञानिक विभाजन
• SIR प्रक्रिया के स्पष्ट और आसान निर्देश
• लेखपालों की सुरक्षा और सम्मान
• मानसिक तनाव कम करने के उपाय
• फतेहपुर घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच
पर प्रशासन को तुरंत सकारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी हमेशा कर्मचारियों के अधिकारों, सम्मान और सुरक्षा के साथ खड़ी रही है और आगे भी लेखपाल साथियों के संघर्ष में सहयोग करती रहेगी। लेखपाल ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ हैं और उनके बिना सरकारी काम सुचारू नहीं चल सकता। इस कठिन समय में जिला कांग्रेस कमेटी हाथरस और सभी साथी, लेखपाल महासंघ के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं। इस पत्र को संवेदना और नैतिक समर्थन के रूप में स्वीकार किया जाए।
साथ में —
श्री कृष्ण, रामकुमार, योगेंद्र चौधरी, संतोष शर्मा, योगेश पाठक,
भारत सिंह बघेल, प्रेम शंकर शर्मा, हर्षित लावनिया
सादर,
विवेक उपाध्याय
जिला अध्यक्ष, कांग्रेस — हाथरस
INPUT – DEV PRAKASH











