
Visitors have accessed this post 825 times.
हाथरस : जनपद हाथरस की होनहार बेटी मानवी बंसल ने देश के सर्वोच्च चिकित्सा संस्थान एम्स नई दिल्ली में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए नेत्र रोग (ऑफ्थैल्मोलॉजी) पीजी फाइनल परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल के लिए चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे हाथरस जनपद में हर्ष और गर्व का माहौल है।
हाथरस शहर की गिर्राज कॉलोनी निवासी मानवी बंसल, प्रतिष्ठित हींग कारोबारी राजकुमार अग्रवाल एवं समाजसेवी सोनल अग्रवाल की पुत्री हैं। मानवी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस अलीगढ़ से प्राप्त की, जहाँ से उन्होंने अनुशासन और उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन की नींव रखी। इसके बाद उन्होंने एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और निरंतर मेहनत के बल पर चिकित्सा क्षेत्र में आगे बढ़ती रहीं।
वर्ष 2023 में मानवी बंसल का चयन देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान एम्स नई दिल्ली में नेत्र रोग (ऑफ्थैल्मोलॉजी) पीजी कोर्स के लिए हुआ, जिसे हासिल करना हजारों मेडिकल छात्रों का सपना होता है। कठिन प्रतिस्पर्धा और कड़े प्रशिक्षण के बावजूद मानवी ने अपने समर्पण और लगन से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और फाइनल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल के लिए चयनित हुईं।
मानवी की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि प्रतिभा किसी बड़े शहर की मोहताज नहीं होती, बल्कि निरंतर मेहनत, आत्मविश्वास और सही मार्गदर्शन से कोई भी छात्र देश के शीर्ष संस्थानों तक पहुँच सकता है। उनकी उपलब्धि ने हाथरस की बेटियों के लिए एक नई प्रेरणा स्थापित की है।
शिक्षा और उच्च उपलब्धियों की परंपरा वाला परिवार
मानवी बंसल का परिवार शिक्षा और प्रोफेशनल उत्कृष्टता का बेहतरीन उदाहरण है। उनकी बड़ी बहन पलक बंसल नई दिल्ली स्थित सेंट स्टीफन हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनके छोटे भाई शिव बंसल दिल्ली से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की पढ़ाई कर रहे हैं। यह स्पष्ट करता है कि कारोबारी परिवार होने के साथ-साथ यह परिवार उच्च शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में भी अपनी मजबूत पहचान बना चुका है।
मानवी बंसल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिले के शिक्षकों, चिकित्सकों, समाजसेवियों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। हाथरस की इस होनहार बेटी ने अपनी मेहनत और सफलता से पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है।









