Visitors have accessed this post 97 times.
हाथरस : रोडवेज बस स्टेशन हाथरस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में रोडवेज बसों के चालकों व परिचारकों के साथ-साथ यात्रा कर रहे यात्रियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य टीम ने लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर, तापमान सहित सामान्य जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। जांच के दौरान स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समय-समय पर परीक्षण कराने की अपील भी की गई। इस पहल का उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन से जुड़े लोगों एवं यात्रियों को स्वस्थ रखना और बीमारियों की समय रहते पहचान करना रहा।










