Visitors have accessed this post 67 times.
हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र की भगत सिंह कॉलोनी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां 10 वर्षीय बालिका नैनी दो मकानों के बीच बनी करीब एक फुट चौड़ी जगह में गिरकर फंस गई। जानकारी के अनुसार, नैनी छत पर खेल रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह संकरी जगह में गिर गई। जगह बहुत तंग होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सकी। बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन संकरी जगह के कारण कोई सफल नहीं हो सका। सूचना पर पुलिस तुरंत पहुंची। हालात देखते हुए पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर दीवार को सावधानी से तोड़ा और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची खतरे से बाहर है। इस बचाव कार्य में पुलिसकर्मी राजेंद्र सिंह फौजी की भूमिका की लोगों ने सराहना की। समय पर कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
यह घटना बताती है कि समय पर पुलिस और जनता के सहयोग से बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। साथ ही बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

INPUT – RANJEET KUMAR











