
Visitors have accessed this post 102 times.
हाथरस : हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (परिवहन), उत्तर प्रदेश सरकार, उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) हाथरस एवं रीजनल इंस्पेक्टर हाथरस को सम्बोधित एक ज्ञापन उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से ट्रांसपोर्टरों की गंभीर समस्याओं की ओर शासन का ध्यान आकर्षित किया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि 01 जनवरी 2026 से वाहनों की फिटनेस प्रक्रिया आरटीओ कार्यालय के बजाय अधिकृत फिटनेस सेंटरों पर किए जाने का प्रस्ताव है, लेकिन जनपद हाथरस में अब तक कोई भी फिटनेस सेंटर स्थापित नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में जनपद के ट्रांसपोर्टरों एवं वाहन स्वामियों को अपने वाहनों की फिटनेस के लिए अन्य जनपदों में जाना पड़ेगा, जिससे समय, धन और संसाधनों की भारी बर्बादी होगी।
एसोसिएशन ने यह भी अवगत कराया कि अन्य जनपदों में वाहन ले जाने के दौरान अनावश्यक चालान, जांच और प्रशासनिक अड़चनों के कारण ट्रांसपोर्टरों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। इससे छोटे और मध्यम स्तर के वाहन व्यवसायियों की परेशानी और अधिक बढ़ जाएगी।
हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने शासन से मांग की है कि जब तक जनपद हाथरस में फिटनेस सेंटर की स्थापना नहीं हो जाती, तब तक 01 जनवरी 2026 से लागू होने वाली नई व्यवस्था की तिथि को आगे बढ़ाया जाए, ताकि ट्रांसपोर्टरों को राहत मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नवजोत शर्मा, अमित बंसल, राहुल गुप्ता, रामकुमार गौड़ सहित कई वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।









