Visitors have accessed this post 105 times.
सिकंदराराऊ : टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस डे बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या रंजना कुमार ने मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित करके किया। नन्हे – मुन्हे छात्र छात्राओं ने सैंटा क्लॉज बनकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया । यश पचौरी, रुद्रा सैनी , आराध्य महेश्वरी , शोभांश गुप्ता , यश बघेल आदि ने सैंटा क्लॉज बनकर सभी छात्र छात्राओं को उपहार व टॉफियां बांटी । सानवी , माहिरा , लिवा , अर्नव ठाकुर, हर्षित सेंगर , यश्मित चौहान , प्रियल , वैष्णवी आदि ने डांस , गीत , स्पीच आदि प्रस्तुत किये । सभी छात्र छात्राएँ बहुत खुश थे ।
प्रबंधक किशनवीर सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को भेदभाव छोड़कर एक दूसरे के साथ मिलकर त्यौहार मानना चाहिए।
इस अवसर पर संध्या जादों ,सुमन प्रकाश ,संजय यादव , राहुल यादव , विनय कुमार , ममता सिंह , कविता , मनीषा , दिव्या माहेश्वरी , ब्रजेश शर्मा आदि उपस्थित थे ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











