Visitors have accessed this post 84 times.
हाथरस। निर्वाध एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र न्यू कोटा रोड पर अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके चलते दिनांक 26 दिसंबर 2025 (गुरुवार) को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस अवधि में खोडा हजारी, राम नगर, बाला पट्टी, विद्यापति नगर, मुरसान गेट, लाला का नगला, नाई का नगला, वसुन्धरा एनक्लेव, प्रेम नगर, लक्ष्मी नगर, संस्कार, विजय नगर, जागेश्वर गेट सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य उपभोक्ताओं को भविष्य में बेहतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए आवश्यक है। कार्य पूर्ण होते ही विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।
विद्युत विभाग ने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए अस्थायी असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।










