Visitors have accessed this post 85 times.
हाथरस : विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सुचारू बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिजनेस प्लान योजना 2025-26 के अंतर्गत जर्जर वीजल तारों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में कोटा रोड क्षेत्र में तार बदलने का कार्य प्रस्तावित है।
इस कार्य के चलते 33/11 के.वी. ओढपुरा विद्युत उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले 11 के.वी. टाउन-6 फीडर से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
दिनांक 25 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक कोटा रोड, नगरिया नंदराम सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि निर्धारित समय अवधि में आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित कर लें। विभाग ने इस असुविधा के लिए समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं से खेद व्यक्त किया है।
उक्त जानकारी अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड द्वारा दी गई।










