Visitors have accessed this post 86 times.
हाथरस। ठाकुर श्री श्रीनाथजी महाराज एवं श्री यमुना महारानी मंदिर, नयागंज, हाथरस से 25वीं विशाल संकीर्तन पदयात्रा का भव्य एवं दिव्य आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह पावन पदयात्रा प्रातः 7:30 बजे धार्मिक उत्साह के वातावरण में प्रारंभ हुई।
पदयात्रा का विधिवत शुभारंभ डॉ. विकास कुमार शर्मा (फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर) द्वारा 108 बत्तियों की महाआरती कर किया गया। महाआरती के पश्चात् पूरा वातावरण “जय श्री राधे-कृष्ण” के गगनभेदी जयकारों से भक्तिमय हो उठा।
श्रद्धालु भक्त भजनों की मधुर धुनों पर नाचते-गाते हुए नगर के प्रमुख बाजारों से होकर श्रीधाम वृंदावन के लिए प्रस्थान कर गए। पदयात्रा का मार्ग नयागंज, सब्जी मंडी, पसरत्ता बाजार, हलवाई खाना, घंटाघर, भुर्जीयान गली, मुरसान गेट, हीरालाल क्वार्टर, बौहरे वाली देवी होते हुए मथुरा रोड के माध्यम से वृंदावन की ओर बढ़ा।
इस विशाल संकीर्तन पदयात्रा के सफल आयोजन में दीपक वाष्णैय, श्याम वाष्णैय, विशाल सारस्वत, अमित अटल, दिलीप वाष्णैय, रवि गुप्ता, दाऊ दयाल वाष्णैय सहित अनेक भक्तों का विशेष सहयोग रहा।

पदयात्रा में राकेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, महादेव शरण अटल, विष्णु अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, शानू अग्रवाल, ललित गुप्ता, पवन गुप्ता, हरिश गुप्ता, गोपाल गुप्ता, शिव गुप्ता, राम बल्लभ, अनु वाष्णैय, दीनदयाल, इंदर कुमार वाष्णैय सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने सहभागिता कर आयोजन को ऐतिहासिक और सफल बनाया।
पूरे नगर में इस अवसर पर भक्ति, श्रद्धा, उत्साह एवं धार्मिक उल्लास का वातावरण बना रहा। संकीर्तन पदयात्रा ने न केवल धार्मिक चेतना को जागृत किया, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का भी सुंदर संदेश दिया।










