Visitors have accessed this post 95 times.
हाथरस । विनायक इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस के प्रांगण में “तुलसी पूजन दिवस” बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। यह आयोजन भारतीय परंपरा, पर्यावरण संरक्षण और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया।
उल्लेखनीय है कि तुलसी पूजन दिवस का आयोजन वर्ष 2014 से देशभर में किया जा रहा है। इसी परंपरा के क्रम में विद्यालय परिसर को शिक्षा, संस्कार और संस्कृति की मूल भावना के अनुरूप सुंदर ढंग से सजाया गया। इस दौरान माता तुलसी के पौधों का विधिवत पूजन, श्रृंगार एवं आरती की गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित भजन संध्या ने वातावरण को पूर्णतः भक्तिमय बना दिया। विद्यालय प्रबंधन, उप-प्रधानाचार्या करीना सिंघल सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने श्रद्धा भाव से कार्यक्रम में सहभागिता की। 
इस अवसर पर वक्ताओं ने तुलसी माता के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तुलसी का पौधा न केवल भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।
भजनों के माध्यम से सभी उपस्थितजनों ने आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के संगीत विभाग से अविनाश सिंह, जयललिता, निधि सारस्वत एवं गीता माथुर का विशेष योगदान सराहनीय रहा।
विद्यालय प्रबंधन ने ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों में संस्कार, पर्यावरण चेतना एवं भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। 









