Visitors have accessed this post 83 times.

सिकंदराराऊ के मोहल्ला बारहसैनी स्थित सिकंदराराऊ पब्लिक स्कूल में गुरुवार को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उनके जीवन, व्यक्तित्व और राष्ट्र के प्रति योगदान को याद किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर भाषण दिए, कविता पाठ किया और अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान उनके आदर्शों, राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मूल्यों और सादगीपूर्ण जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया।
विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार सिंह जादौन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक महान राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि और दूरदर्शी नेता भी थे। उनके विचार आज के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। अटल जी का जीवन राष्ट्रसेवा, ईमानदारी और समर्पण की सीख देता है। उनका जीवन मूल्य-आधारित राजनीति का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने छात्रों से उनके आदर्शों को अपनाकर एक सशक्त और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।
प्रधानाचार्य नवेंद्र प्रताप चौहान बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का नारा दिया, जिसमें उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान, जय किसान में जय विज्ञान जोड़कर भारत की वैज्ञानिक प्रगति और शक्ति पर जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्रबंधक राजकुमार सिंह जादौन, प्रधानाचार्य नवेंद्र प्रताप चौहान , मुकेश दीक्षित, कुनाल वार्ष्णेय, नवीन दीक्षित, उपेंद्र चौहान, पंकज शर्मा, सोफिया, करीना, नेहा आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI