Visitors have accessed this post 88 times.
सिकंदराराऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह नगर कार्यवाह अखिल वार्ष्णेय ने अपने निवास अनल कॉलोनी बगिया बारहसैनी पर तुलसी पूजन किया ।
उन्होंने कहा कि तुलसी पूजन का अपना एक विशेष महत्व है जिस तरह से हमारे शरीर पंचतत्व से बना हुआ है और प्रत्येक व्यक्ति के अंदर एक ही प्रकार की क्रिया संचालित होती है उसी प्रकार हमारे समाज में भी समानता का भाव रहना चाहिए।
तुलसी पूजन में दर्शन देवी , रंजना वर्मा , रेखा वार्ष्णेय , दीक्षा सोनी , माधव , केशव, गौरव , लव उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











